नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच भारत के अलग-अलग राज्यों में लगातार महसूस किये जा रहे भूकंप के झटके से एक बार फिर नार्थईस्ट के राज्य मेघालय में 3.3 तीव्रता के भूकंप झटके महसूस किये गए है।
एक जानकरी के अनुसार आज मेघालय में 3.3 रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं भूकंप का केंद्र तुरा से 79 किलोमीटर पश्चिम की ओर रहा। हालाँकि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
गौरतलब है मिजोरम के पिछले कुछ दिनों में कई बार भूकंप के झटके आ चुकते हैं। वहीं पिछले एक महीने में पूर्वोत्तर के राज्यों में 10 से अधिक बार भूकंप आ चुके हैं।