हरिद्वार, 19 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां आज हरिद्वार में हरकी पैड़ी में विसर्जित की जाएंगी। दोपहर साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक यह कार्यक्रम होगा।
इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इस कलश यात्रा में भाजपा केकार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे। हरिद्वार में दो किलोमीटर लंबी अस्थि विसर्जन यात्रा भी निकलेगी, जिसमें स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि लंबी बीमारी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का निधन 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स में 93 वर्ष की आयु में हो गया था।
No comments found. Be a first comment here!