बक्सर, 31 मार्च, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के वायरल हो रहे एक वीडियो में वह एसडीएम भड़क रहे है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बना है।
इस वीडियो में अश्विनी कुमार चौबे जमकर एसडीएम को खरी-खोटी सुना रहे हैं और कह रहे हैं कि हिम्मत है तो भेजो जेल, कर लो जो करना है। वायरल होते इस वीडियो पर लोगों ने भी काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। गौरतलब है कि भाजपा से दोबारा टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे थे लेकिन उनके काफिले में तय सीमा से ज्यादा गाड़िया थीं, वहीं चुनाव अचार संहिता लागू होने की वजह से गाड़ी को लेकर एसडीएम केके उपाध्याय ने उनके काफिले को रोक दिया था, जिस पर चौबे एसडीएम पर भड़क गए और जमकर उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे।
No comments found. Be a first comment here!