काबुल/श्रीनगर,६ फरवरी (वी एन आई) अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान में बर्फ़ीले तूफ़ान के कहर के बाद अब जम्मू-कश्मीर के कई इलाक़ों में भी अलर्ट जारी किया गया है.पाकिस्तान से सटी अफगानिस्तान सीमा पर भारी बर्फबारी के चलते हिमस्खलन की वजह से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और इनमें से 50 लोग एक ही गांव के हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है. इधर शनिवार रात से राज्य में जारी बर्फ़बारी और बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाइवे को एक बार फिर बंद कर दिया गया है. इसकी वजह से हाइवे पर कई वाहन फंसे हुए हैं. इसके पहले भी दो दिन से हाइवे पर एक तरफ़ से ही रास्ता खुला हुआ था.
बर्फ़बारी की वजह से वैष्षो देवी के नए ट्रैक को भी बंद कर दिया गया है. नए ट्रैक पर कई जगह पत्थर और पेड़ गिरने की वजह से इसे रोका गया है. इसके अलावा वैष्णो देवी के लिए चलने वाली हेलीकॉप्टर सर्विस को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
अधिकारियों ने बताया हिमस्खलन तीन दिन की भारी बर्फबारी की वजह से हुआ है और इसकी वजह से मुख्य रूप से मध्य और पूर्वोत्तर प्रांतों में सैकड़ों मकान ध्वस्त हो गए हैं और सड़कें अवरुद्ध हो गई है. सड़कें अवरुद्ध होने की वजह से बचाव दल को हिमस्खलन का शिकार हुए गांवों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है.प्रांतीय सूत्र के मुताबिक, हिमस्खलन बर्ग-ए-मटाल जिले के हाफसा गांव में रविवार दोपहर हुआ। शुरुआती जानकारी में 50 लोगों के मरने की खबर है और दर्जनभर घायल हैं। सूत्र ने बताया कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। इस आपदा से बड़े पैमाने पर घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। सूत्र ने बताया, आपदा प्रभावित गांव की ओर जाने वाली अधिकतर सड़कें बर्फ की वजह से अरुद्ध हो गई है। स्थानीय अधिकारी बचाव कार्यो के लिए बचाव दलों को भेजने का प्रयास कर रहे