कानपुर, 9 अगस्त (वीएनआई)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खुद के मुख्यमंत्री बनने की बात को अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोगी हैं। पार्टी ने उन्हें जिस काम के लिए चुना है, वह उसे करने में पूरी ईमानदारी से जुटे हैं।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नेशलन कैपेसिटी बिल्िंडग प्रोजेक्ट के अंतर्गत वेस्ट मैनेजमेंट रूल कार्यशाला में शिरकत करने बुधवार को कानपुर आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों को स्वच्छता बरतने और अन्य लोगों को भी इसकी सीख देने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही वह कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय ट्रॉमा सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे और रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने यहां कानपुर के सभी रक्तदाताओं के विवरण की पुस्तिका का भी विमोचन किया।
पत्रकारों से वार्ता में केशव ने कहा, मैं मुख्यमंत्री नहीं बन रहा, यह सब अफवाहें हैं। मैं मुख्यमंत्री योगी का सहयोगी हूं। विरोधी दल इस तरह की अफवाहें फैला कर हमारे बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि सच्चाई जनता भी जान चुकी है। उन्होंने कहा, मुझे जिस काम के लिए पार्टी ने चुना है, मैं उसे पूरी ईमानदारी से करने में जुटा हुआ हूं। जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को इन बेतुके तर्को पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। अपराध नियंत्रण पर सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी चाहे जो भी हो, किसी के साथ कोई रियायत नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वाइन फ्लू का संक्रमण रोकने के लिए डीएम को आदेश भी दिया। कांग्रेस और सपा को लेकर किए सवाल पर केशव ने कहा कि सपा और कांग्रेस इतिहास में जाने को तैयार हैं।
No comments found. Be a first comment here!