नई दिल्ली, 26 अक्टूबर, (वीएनआई) तेल की कीमतों में पिछले 9 दिनों से लगातार कमी करके सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचायी है। पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 7 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई है।
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल 74.73 रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं मुंबई में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर सस्ता होने के साथ 86.33 रुपए प्रति लीटर और डीजल 8 पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ 78.33 रुपए प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल 84.02 रुपए प्रति लीटर और डीजल 79.02 प्रति लीटर हो गया। कोलकाता में पेट्रोल 82.92 रुपए और डीजल 76.65 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
गौरतलब है पिछले कुछ दिनों में अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी आयी है, जिससे भारत के लोगों को भी राहत मिल रही है। ऐसा ही रहा तो आगे भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आ सकती है।
No comments found. Be a first comment here!