नई दिल्ली, 04 मई, (वीएनआई) आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक शख्स ने रोड शो के दौरान थप्पड़ मार दिया।
अरविंद केजरीवाल जब नई दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश गोयल के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे उस वक्त यह घटना हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला शख्स उनसे नाराज था। गौरतलब है अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली लोकसभा सीट के मोतीनगर इलाके में खुली गाड़ी में रोड शो कर रहे थे, उसी वक्त एक युवक ने अचानक उन्हें थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम सुरेश बताया जा रहा है, जो दिल्ली के ही कैलाश पार्क इलाके का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!