नई दिल्ली, 27 फरवरी, (सुनील कुमार/वीएनआई) इन्दीवर का जन्म 1924 में झाँसी में हुआ व् निधन 27 फ़रवरी, 1997, मुम्बई में हुआ भारत के प्रसिद्ध गीतकारों में गिने जाते थे। इनके लिखे सदाबहार गीत आज भी उसी शिद्दत व एहसास के साथ सुने व गाए जाते हैं, जैसे वह पहले सुने व गाए जाते थे। इन्दीवर ने चार दशकों में लगभग एक हज़ार गीत लिखे, जिनमें से कई यादगार गाने फ़िल्मों की सुपर-डुपर सफलता के कारण बने। कुछ फ़िल्में जिनमें उन्होंने गीत लिखे वो हैं-उपकार ,सरस्वती चंद्र ,पूरब पश्चिम ,सफर ,डॉन आदि !उनके गीत कस्मे वादे प्यार वफ़ा ..... , छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए ...., जिंदगी का सफर है ये कैसा सफर ...,कौन भूल सकता है !उनके गीतों में गहराई थी ,व् भाषा की सहजता थी ! उनकी जोड़ी संगीत कार कल्याणजी आनंदजी ,भप्पी लहरी ,राजेश रोशन के साथ खूब जमी ! फ़िरोज़ खान ,मनोज कुमार की फिल्मों के लिए उन्होंने बेहतरीन गीत लिखे !
No comments found. Be a first comment here!