नई दिल्ली, 21 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ऊपर हुए अटैक के बाद बीजेपी और पुलिस पर हमलावर होते हुए कहा कि वे उनके लिए रोड़ा बन चुके हैं और लोग उन्हें मरवाना चाहते हैं।
गौरतलब है दिल्ली सचिवालय बिल्डिंग में बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर पर अटैक हुआ, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और पुलिस पर हमलावर है। वहीं पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हुए अटैक के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, पिछले दो साल में मेरे ऊपर चार बार अटैक हो चुके हैं। यह अटैक हो नहीं रहे हैं, यह अटैक करवाए जा रहे हैं। हम लोग इनकी आंखों का रोड़ा बन चुके हैं। ये लोग मुझे मिलकर मरवाना चाहते हैं। ये लोग बार-बार हम लोग के ऊपर हमले करवा रहे हैं।'
No comments found. Be a first comment here!