नई दिल्ली, 28 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार की तेज होती गतिविधियां के बीच आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा मुझे हराने के लिए 200 नेताओं की फौज ला रही है।
अरविंद केजरीवाल ने एक रैली में आरोप लगाया कि, बीजेपी दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए बाहरियों को बुलाकर दिल्लीवालों का अपमान कर रही है। केजरीवाल ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हराने के लिए 200 सांसदों, 70 मंत्रियों और 11 मुख्यमंत्रियों को बाहर से लाया है। उन्होंने आगे कहा, दिल्ली के लोगों ने उनका समर्थन नहीं किया इसलिए अब बीजेपी बाहरी लोगों को ला रही है। उन्होंने आगे कहा कि वह आपके बेटे केजरीवाल को हराने आ रहे हैं, वह हमारा अपमान करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, वह आएंगे आपसे कहेंगे कि दिल्ली के स्कूल की स्थिति खराब है, आपके मुहल्ला क्लीनिकों का बुरा हाल है। क्या आप चुप रहेंगे? केजरीवाल के इस सवाल का जवाब गोकलपुरी की जनता ने 'नहीं' में जवाब दिया।
गौरतलब है कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर मानी जा रही है। ऐसे में दोनों पार्टियों में जमीनी जंग से पहले जुबानी जंग भी देखी जा सकती।
No comments found. Be a first comment here!