जम्मू--कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन

By Shobhna Jain | Posted on 7th Jan 2016 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली ,7 जनवरी ( अनुपमा जैन/वीएनआई)जम्मू--कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन हो गया है. पिछले एक पखवाड़े से उनकी तबीयत काफी खराब चल रही थे उन्हें फेंफड़े में संक्रमण के इलाज के लिए श्रीनगर से दिल्ल्ली लाया गया था जहा उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. और उनकी तबीयत लगातार खराब होतीे जा रही . उनकी आयु 79 वर्ष थी, श्री सईद राज्य में पी डीपी, भाजपा गठबंधनसरकार के मुख्यमंत्री थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे श्री सईद का लंबा सक्रीय राजनैतिक जीवन रहा, पी डी गठित किये जाने से पूर्व वे कोंग्रेस सहित अनेक केंद्रीय राजनैतिक दलों से जुड़े रहे उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती पार्टी की उपाध्यक्ष है, श्री सईद की मृत्यु के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही है की सुश्री महबूबा राज्य की नई मुख्य मंत्रीे बन सकती है.ऐसा समझा जा रहा है प्रदेश सरकार के दूसरे घटक भाजपा भी सुश्री महबूबा मुफ्ती के राज्य के नए मुख्य मंत्री बनने से असहमत नहीं है.देश भर के अनेक नेताओ ने श्री सईद के निधनपर गहरा शोक व्यक्त किया है. गत 24 दिसंबर से वे एम्स के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती थे, बीमार थे, उन्हें ऑक्सीजन थेरैपी दी जा रही थी.लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने विशेष थेरेपी देने की बात कही थी. विशेषज्ञों की टीम करीब से नजर रखे हुए थी.' सईद की स्थिति पर नजर रख रहे विशेषज्ञों की टीम में डॉ. रीता सूद (प्रोफेसर, मेडिसिन), प्रोफेसर मोहम्मद अशरफ गनी (एंडोक्रिनोलॉजिस्ट), डॉ. तुलिका सेठ (हिमैटोलॉजी) और प्रोफेसर पीएन डोगरा (यूरोलॉजी) तथा अन्य शामिल थे. सईद (79) को 24 दिसंबर को एक सरकारी विमान से दिल्ली लाया गया था तथा बुखार और सीने में दर्द की शिकायत के साथ एम्स के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था. गृहमंत्री राजनाथ सिंह उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए कल उन्हें देखने गए थे और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. सईद ने इस साल मार्च में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के रुप में पदभार संभाला था. जम्मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा की मैं यह खबर सुनकर सदमे में हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.वीएनआई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 1st Aug 2022

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india