नई दिल्ली, 26 अक्टूबर, (वीएनआई) वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सीबीआई में उठापटक पर सर्वोच्च न्यायलय के आदेश को सकारात्मक बताया है।
केंद्रीय वित्तमंत्री जेटली ने कहा कि एक तरह से सर्वोच्च न्यायलय ने सरकार की बात को ही आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सरकार भी मामले जांच के हक में है, वो किसी के खिलाफ या साथ नहीं है। दो शीर्ष अधिकारियों पर आरोप हैं और हम भी चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो। जेटली ने आगे कहा कि सीवीसी की जांच निष्पक्ष होगी और मामले का सच सामने आएगा। जेटली ने साथ ही यह भी दोहराया कि सीबीआई डायरेक्टर और स्पेशल डायरेक्टर को हटाया नहीं गया है बल्कि दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा गया है।
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायलय ने छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा पर लगे आरोपों की जांच की निगरानी के लिए आज पूर्व न्यायाधीश एके पटनायक की नियुक्ति की है। अदालत ने इस मामले की जांच के लिए सीवीसी को दो सप्ताह का समय दिया गया है। सर्वोच्च न्यायलय में सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा ने खुद को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने और सारे अधिकार वापस लिए जाने के सरकार के फैसले को चुनौती दी है। न्यायालय ने निर्देश दिया कि सीबीआई के अंतरिम निदेशक बनाए गए एम. नागेश्वर राव कोई नीतिगत फैसला नहीं करेंगे। 12 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।
No comments found. Be a first comment here!