पणजी, 05 जनवरी, (वीएनआई) कांग्रेस राफेल डील के मुद्दे पर बीजेपी की हर मोर्चे पर घेर रही है। वहीं अब उसकी गोवा इकाई ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की।
गोवा प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने राष्ट्रपति कोविंद को खत लिखकर कहा है, जो लोग चाहते हैं कि राफेल डील की जानकारी में जनता के बीच ना आने पाए और इस डील का भ्रष्टाचार साबित ना होने पाए, वे मनोहर पर्रिकर से डील की फाइलें छीनना चाहेंगे और उनकी जान को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। कांग्रेस का दावा है कि पर्रिकर के पास राफेल सौदे से जुड़ी फाइलें हैं, इसलिए उनकी हत्या कराई जा सकती है। गौरतलब है कि इस सप्ताह संसद के शीतकालीन सत्र में राफेल को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जमकर बहस हुई है। दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ जमकर आरोप लगाए गए हैं। वहीं कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप जारी करके आरोप लगाए थे कि तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफेल से जुड़ी फाइलें हैं। जिससे वह प्रधानमंत्री मोदी को ब्लैकमेल कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!