जकार्ता, 26 अगस्त, (वीएनआई) 18वें एशियाई खेलो में भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
साइना ने महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 2-0 से मात दी, वहीं इसी के साथ भारत का एक और पदक भी उन्होंने पक्का कर लिया। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना ने 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में रत्चानोक को सीधे गेमों में 21-18, 21-16 से मात देकर बाहर किया।
साइना नेहवाल ने पहले गेम की शुरुआत में 3-11 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए रत्चानोक को 17-16 से पीछे किया। इसके बाद सायना ने रत्चानोक को ज्यादा मौके न देते हुए अपना खेल जारी रखा और पहला गेम 21-18 से जीत लिया। वहीं दूसरे गेम में सायना ने रत्चानोक पर दबाव बनाए रखना जारी रखा था। ऐसे में उन्होंने थाईलैंड की खिलाड़ी के खिलाफ 8-5 की बढ़त ले ली थी, हालांकि रत्चानोक ने वापसी की अच्छी कोशिश करते हुए स्कोर 7-8 किया। सायना रत्चानोक को खुद पर हावी होने का मौका नहीं देना चाहती थीं और ऐसे में उन्होंने एक बार फिर थाईलैंड की खिलाड़ी के खिलाफ 15-11 से बढ़त ले ली। इस बढ़त को बनाए रखते हुए लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने दूसरे गेम को 21-16 से अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
No comments found. Be a first comment here!