नई दिल्ली, 19 अगस्त, (वीएनआई) दक्षिण के राज्यों में पार्टी का विस्तार करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी में तेलंगाना से तेलुगुदेशम पार्टी के 60 नेता हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में शामिल हो गए हैं।
हैदराबाद में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीते रविवार को इन नेताओं और कार्ययकर्ताओं ने भाजपा की सदस्ता ली। गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को दूसरा बड़ा झटका है, हाल ही में उनकी पार्टी के कई बड़े नेता भाजपा में जा चुके हैं।
वहीँ जेपी नड्डा ने टीडीपी नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि पार्टी सितंबर से देशभर के आठ लाख बूथों पर चुनाव करायेगी। अक्टूबर में मंडल स्तर पर प्रतिनिधियों का चुनाव होगा। इसके बाद नवंबर में जिलास्तर पर चुनाव कराए जाएंगे। 15 दिसंबर तक सभी राज्यों में संगठन के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और 31 दिसंबर से पहले पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!