नई दिल्ली, 10 दिसंबर, (वीएनआई) लोकसभा में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नेबताया है कि जम्मू-कश्मीर के हालात पूरी तरह से सामान्य हैं।
लोकसभा में कांग्रेस के एक सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा, कश्मीर 370 हटने के बाद कोई हिंसा नहीं हुई है। सबकुछ एकदम ठीक है। उन्होंने कहा कश्मीर में तो सब ठीक है लेकिन कांग्रेस की स्थिति ठीक नहीं है। मैं कांग्रेस की स्थिति को सामान्य नहीं बना सकता, क्योंकि उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद खून खराबे की भविष्यवाणी की थी। वहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, वहां एक भी गोली नहीं चली।
गौरतलब है 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित राज्यों में बांटे जाने के बाद वहां के तनावपूर्ण हालात को लेकर कांग्रेस ने गृहमंत्री शाह से सवाल पूछा था। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल किया कि जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला और दूसरे नेताओं को कब रिहा किया जाएगा, क्या वहां राजनीति गतिविधि बहाल है?
No comments found. Be a first comment here!