नई दिल्ली, 09 दिसंबर, (वीएनआई) लोकसभा में आज नागरिकता संशोधन बिल, 2019 के प्रस्ताव को लेकर विपक्षी दलों के द्वारा हुए हंगामे के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कहा बिल में मुस्लिम समुदाय का जिक्र तक नहीं है।
लोकसभा में आज नागरिकता संशोधन बिल पेश करने के प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में 293 वोट पड़ने के बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने बिल को पेश करने को मंजूरी दी। इस प्रस्ताव के विरोध में 82 वोट पड़े। वहीं गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में बिल पेश करने के प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने बिल को संविधान के खिलाफ बताया। कांग्रेस ने कहा कि सरकार इस बिल के जरिए मुस्लिमों पर निशाना साधना चाहती है, जिसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि इस बिल में मुस्लिम समुदाय का जिक्र एक बार भी नहीं आया है।
लोकसभा में अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कहा कि वे अभी बिल पेश करने जा रहे हैं और विपक्ष के हर सवाल का वे जवाब देंगे, तब आप लोग वॉकआउट मत करिएगा। शाह ने कहा ये बिल 0.001 फीसदी भी मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बिल में एक बार भी मुस्लिम समुदाय का जिक्र नहीं है। शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक संविधान के किसी भी अनुच्छेद का उल्लंघन नहीं करता है।
No comments found. Be a first comment here!