नई दिल्ली, 23 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगर झूठे वादों की प्रतियोगिता हो तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रथम पुरस्कार मिलेगा।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज दिल्ली के उत्तम नगर में रोड शो कर मटियाला में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा, केजरीवाल जी साढ़े चार साल कहते रहे कि मोदी जी ने उन्हें काम नहीं करने दिया इसलिए दिल्ली में कोई विकास नहीं हो पाया। अब वह कहते हैं कि उन्होंने दिल्ली का 5 साल में विकास किया, इसलिए 'लगे रहो केजरीवाल'। उन्होंने कहा मैं केजरीवाल जी को याद दिलाने आया हूं कि आपने जो वादे किए थे वे भूल गए, लेकिन न तो दिल्ली की जनता भूली है और न बीजेपी कार्यकर्ता। आप अन्ना हजारे की मदद से सीएम बने, लेकिन आप लोकपाल के लिए कानून लेकर नहीं आए और जब मोदी जी लेकर आए तो आपने यहां लागू नहीं होने दिया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे।
No comments found. Be a first comment here!