नई दिल्ली, 19 नवंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बाद अब पानी की शुद्धता को लेकर जारी राजनीतिक घमासान पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को जवाब देते हुए एक लिस्ट शेयर की है।
केंद्रीय मंत्री ने पासवान ट्वीट कर लिखा, अरविंद केजरीवाल और इनकी पार्टी के नेताओं द्वारा दिल्ली के पानी की गुणवत्ता पर बीआईएस की जांच रिपोर्ट के संबंध में विभिन्न माध्यमों से सवाल उठाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि कहां से पानी के सैंपल लिए गए यह भी पता नहीं है। ये हैं उन 11 स्थानों के नाम-पते जहां से सैंपल लिए गए। इस ट्वीट के साथ पूरी लिस्ट भी है।
गौरतलब है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बीते सोमवार को पानी के सैंपल लेने पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को चुनौती दी थी। जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर उन 11 जगहों की लिस्ट जारी की है जहां से सैंपल इकट्ठा किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!