नई दिल्ली, 11 अगस्त, (वीएनआई) भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने साफ कर दिया है कि विपक्षी चाहे जितनी कोशिश कर ले, लोकसभा चुनाव तय वक्त से पहले नहीं होंगे।
भाजपा अमित शाह ने मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकजुटता पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ एकजुटता की बात कर रहे हैं, लेकिन संसद में अविश्वास प्रस्ताव और राज्यसभा उपसभापति चुनाव के दौरान उनकी एकजुटता की पोल खुल गई। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे जितनी कोशिशें कर ले, देश में तय वक्त पर ही चुनाव होंगे।
अमित शाह ने कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्षी पार्टी द्वारा लाए गए मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने समर्थन किया था, लेकिन मोदी सरकार के खिलाफ ये अविश्वास प्रस्ताव पर 126 के मुकाबले 325 वोटों से गिर गया। अमित शाह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता विकास का साथ देगी। जनता ने वहां की भाजपा सरकार के कामों को देखा है इसलिए उन्हें यकीन है कि उन्हें इस बार भी जीत हासिल होगी। अमित शाह ने कहा कि हम इन तीनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने जा रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हम अपने कामकाज को लेकर जनता के बीच जाएंगे और देश की जनता चाहती है कि मोदी 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनें।
No comments found. Be a first comment here!