नई दिल्ली, 28 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं मोदी सरकार के कई फैसलों से असहमत हूं, लेकिन एक बात साफ कर दूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें पाकिस्तान या किसी भी दूसरे देश को दखल देने का हक नहीं है।
राहुल गांधी ने कश्मीर में हिंसा के लिए भी पाकिस्तान को दोषी ठहराया। राहुल गांधी ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा का माहौल है क्योंकि इसके लिए पाकिस्तान उकसाता रहा है और इसको समर्थन देता रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है।
गौरतलब है जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और विश्व विरादरी में कश्मीर के मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहा है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान दो टूक बता दिया था कि कश्मीर भारत का आतंरिक मसला है।
No comments found. Be a first comment here!