कोलोंबो , 22 अगस्त (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच पी सारा ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन आज भारत ने विजय और रहाणे की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत दूसरी पारी में 70/1 रन बनाये। भारत ने दूसरी पारी 157 रन की बढ़त बनाई।
भारत ने दिन का दिन का खेल ख़त्म होने तक दूसरी पारी में 70/1 रन बना लिए थे। विजय 39 और रहाणे 28 रन बनाकर खेल रहे है।
इससे पहले श्रीलंका ने भारत की पहली पारी 393 रन के जवाब में अपने पहले दिन के स्कोर 140/3 से आगे खेलते हुए तीसरे दिन 306 रन बनाये।श्रीलंका के लिए मैथ्यूज ने 108 रन का शानदार शतक लगाया, जबकि थिरिमाने 62, और सिल्वा 51 ने अर्धशतक लगाया ।
दिन के पहले सत्र लंच तक श्रीलंका ने 81 ओवर में 224/3 रन बनाये। श्रीलंका की टीम ने अपने के स्कोर से आगे खेलते हुए कप्तान मैथ्यूज ने 81 गेंद में अपना 23 वां अर्धशतक पूरा किया। श्रीलंका के लिए चौथे विकेट के लिए कप्तान मैथ्यूज और थिरिमाने की शतकीय साझेदारी ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया था। इसी बीच थिरिमाने ने भी 142 गेंद में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया।
दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक श्रीलंका ने 103 ओवर में 298/7 रन बनाये। भोजनकाल के बाद बारिश की लुका छिपी के बीच मैथ्यूज और थिरिमाने के बीच 127 रन की जोड़ी को इशांत की गेंद ने एकग्रता को भंग कर दिया और थिरिमाने 62 रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए। हालाँकि अंपायर का फैसला विवादस्पद रहा लेकिन बारिश ने फिर से कुछ देर के लिए खेल को रोक दिया। खेल जब शुरू हुआ तो इशांत ने चांदीमल को टिकने का मौका नहीं दिया और मात्र 11 के योग पर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद कप्तान मैथ्यूज ने 164 गेंद में 12 चौके की मदद से अपने जीवन का पांचवा शतक लगाया, लेकिन बिन्नी ने 102 के योग पर स्लिप में कैच आउट करवाकर अपने जीवन का पहला विकेट प्राप्त कर लिया। अमित मिश्रा ने पुछल्ले क्रम की बल्लेबाज़ी में सेंध लगते हुए प्रसाद को 5 रन पर पवेलियन भेज टीम को सातवी सफलता दिलाई।
तीसरे सत्र में चायकाल के बाद श्रीलंका की पारी को भारतीय गेंदबाज़ो ने ज्यादा समय टिकने नहीं दिया और मिश्रा ने मुबारक को 22 रन पर, आश्विन ने हेराथ को 1 रन पर एलबीडबल्यू और मिश्रा ने कौशल को 6 रन पर आउट कर श्रीलंका की पहली पारी 306 रन पर समाप्त कर दी। भारत की तरफ से मिश्रा ने चार विकेट लिए, जबकि इशांत और आश्विन को दो-दो विकेट मिला।
भारतीय टीम जब अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने मैदान में लौटी तो पहली पारी में शतक बनाने वाले लोकेश राहुल के रूप में उसे पहला झटका लगा। प्रसाद ने लोकेश राहुल की मात्र 2 रन पर गिल्लियां उड़ाकर पवेलियन भेजा। दिन का खेल ख़त्म होने तक रहाणे और विजय की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए भारत की बढ़त 150 के पार पहुंचा दी थी।