पानीपत, 16 अक्टूबर, (वीएनआई) हरियाणा के पानीपत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार तीन 'डी' के सिद्धांत पर चलती है।
अमित शाह ने कहा पहला 'डी' दरबारियों की सरकार, दूसरा 'डी' दामाद की सरकार और तीसरा 'डी' दामाद के दलालों की सरकार है। उन्होंने कहा कि दामाद के साथ हरियाणा में जगह इकट्ठा करने वाले लोगों को एमएलए बनाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है।
अमित शाह ने आगे कहा कि मनोहर लाल खट्टर सरकार ने हर समाज, हर जाति का विकास करने का एक सफल प्रयास किया है। आज हरियाणा के हर घर में गैस सिलेंडर है, हरियाणा केरोसीन मुक्त हुआ है, हर घर में बिजली पहुंची है। शाह ने कहा कि 13वें वित्त आयोग में हरियाणा को यूपीए सरकार ने 22, 000 करोड़ रुपये दिए थे। 14वें वित्त आयोग में नरेंद्र मोदी सरकार ने 1,17,028 करोड़ रुपये हरियाणा के विकास के लिए दिए हैं। आप हरियाणा में भ्रष्टाचार करने वाली गांधी परिवार के दामाद की दलाली करने वाली सरकार चाहते हैं या भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहते हैं?
No comments found. Be a first comment here!