कोलकाता, 01 मार्च, (वीएनआई) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कोलकाता में सीएए, कश्मीर, राम मंदिर के बहाने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश के बनाए नागरिकता संशोधन कानून का टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी विरोध कर रही हैं लेकिन हम इस कानून से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी जब विपक्ष में थीं तो उन्होंने शरणार्थियों के लिए नागरिकता का मुद्दा उठाया था। जब प्रधानमंत्री मोदी सीएए ले आए तो वह एकबार फिर से कांग्रेस और वामपंथियों के साथ विरोध में खड़ी हैं। ममता बनर्जी अल्पसंख्यकों में भय पैदा कर रही हैं कि वे अपनी नागरिकता खो देंगे। मैं अल्पसंख्यक समुदाय के सभी लोगों को आश्वासन देता हूं कि सीएए केवल नागरिकता देगा और किसी से यह वापस नहीं लेगा। यह किसी भी तरह से आपको प्रभावित नहीं करेगा।'
अमित शाह ने कहा, पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी चुनाव में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने बंगाल में जब प्रचार करने आए थे तो हमें प्रचार नहीं करने दिया गया। उन्होंने कहा, जब हम पश्चिम बंगाल में चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं, जमानत बचा लेना। ममता बनर्जी ये आंकड़े देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बंगाल में बनने वाली है।
No comments found. Be a first comment here!