हैदराबाद, 15 सितम्बर, (वीएनआई) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने हैदराबाद दौरे पर केसीआर पर हमला बोलते हुए कहा कि एक देश एक चुनाव का समर्थन करने के बाद टीआरएस ने अपना स्टैंड बदल दिया और अपने स्वार्थ के लिए राज्य की जनता पर चुनाव थोपने का काम किया है।
गौरतलब है तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं और प्रमुख राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनका मानना है कि देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने चाहिए। एक देश एक चुनाव की प्रकिया लागू होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी तेलंगाना के अंदर पूरी शक्ति से लड़ेगी और बड़ी जीत हासिल करेगी। शाह ने केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने राजनीतिक स्वार्थ के लिए राज्य की जनता पर चुनाव का बोझ डालने का काम किया है।
अमित शाह ने आगे कहा कि टीआरएस चुनाव नहीं जीत पाएगी। राज्य की जनता पर इस प्रकार 9 महीने पहले चुनाव थोपने का क्या मतलब है? केसीआर ने चुनाव का खर्च बढ़ाने का काम किया है। वहीं, मुस्लिमों को 12 फीसदी आरक्षण देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये केवल राजनीतिक चाल है। धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है, ये तुष्टीकरण की राजनीति है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भी नए राज्य बने थे और उस वक्त बीजेपी ने सही तरीके से उनका विभाजन किया, उनका सहयोग किया। आज वो सभी राज्य विकास के मार्ग पर आगे बढ़े हैं।
No comments found. Be a first comment here!