अहमदाबाद, 30 सितम्बर, (वीएनआई) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना प्रधानमंत्री मोदी का देश की सीमाओं पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि है।
रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के 27वें स्थापना दिवस पर अहमदाबाद में आयोजित परेड में अमित शाह ने कहा, 35 हजार शहीद जवानों का सच्चा सम्मान प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A को हटाकर किया है। संसद के पहले ही सत्र में 370 और 35A को निरस्त करके कश्मीर में एक नए युग की शुरुआत हमारी सरकार ने की है। उन्होंने कहा, दूसरी बार बहुमत मिलने के बाद हमने फैसला किया कि हम कश्मीर से 370 हटा देश के लिए अपना फर्ज निभाएंगे।
अमित शाह ने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो काम उनकी सरकार ने किए हैं। वो 70 सालों में किसी ने नहीं किए है। उनकी सरकार ने सेना, सुरक्षाबलों की शहादत का सम्मान किया है। उन्होंने कहा मैं आरएएफ के हर जवान को बधाई देता हूं, आरएएफ दंगा नियंत्रित करने के साथ ही प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए भी तेजी से काम में लग जाती है। 1992 में अपनी स्थापना के बाद आरएएफ ने कम समय में ही आरएएफ ने देश और दुनिया दोनों मानकों में अपनी विश्वसनियता बनाने में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।
No comments found. Be a first comment here!