नई दिल्ली, 02 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण का कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पड़ोस के राज्यों में पराली जलाए जाना बताया है, वहीं इसपर पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के प्रदूषण मुद्दे पर सर्वसम्मति बनाने के लिए केंद्र के हस्तक्षेप करने की मांग की।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी में सफाई देते हुए लिखा है कि, पंजाब सरकार वायु प्रदूषण को लेकर लगाए गए आरोपों और अपनी जिम्मेदारी से हाथ धोने के लिए यह पत्र नहीं लिख रहा है। इसके लिए सिर्फ हमें दोष देना ठीक नहीं है क्योंकि ये सिर्फ दिल्ली और आपके सरकार की ही नहीं पूरे देश की समस्या है।
गौरतलब है दिवाली के बाद से लगातार पांचवें दिन भी दिल्ली में वायु पदूषण खतरनाक स्तर पर है। आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स में प्रदूषण का स्तर 435 रहा। लगातार खराब हो रही वायु गुणवत्ता से दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में लोग मास्क लगाने को मजबूर हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के चलते पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है, जबकि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को भी 5 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!