नई दिल्ली, 03 दिसंबर, (वीएनआई) 4 दिसंबर से शुरू हो रहे संसद का शीतकालीन सत्र से पहले आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष से सहयोग और इस बैठक में शामिल होने की अपील की है।
आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल सहित कई वरिष्ठ नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है। इस बैठक का उद्देश्य विधायी एजेंडों की रणनीति बनाना और शीतकालीन सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही का संचालन सुचारू रूप से हो ये सुनिश्चित करना है।
गौरतलब है शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में कुल 15 बैठकें होंगी जिनमें कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की जा सकती है। संसद में इस वक्त कुल 37 विधेयक लंबित हैं, जिनमें से 12 विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध हैं। जबकि सात विधेयक पेश करने, विचार करने और पारित करने के लिए निर्धारित हैं। इनमें ब्रिटिश कालीन तीन अपराध कानूनों, भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम को बदलने के लिए लाए गए विधेयक भी शामिल हैं। वहीं संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है। यह एक महत्वपूर्ण बिल माना जा रहा है जो पिछले सत्र में तकनीकी पहलुओं के कारण अटक गया था।
No comments found. Be a first comment here!