अयोध्या, 03 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में पांचवे चरण के प्रचार में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अयोध्या में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा संविधान के दायरे में शांतिपूर्ण तरीके से राम मंदिर का निर्माण हो।
अखिलेश ने सभा के बाद अयोध्या में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राम मंदिर पर उनकी पार्टी और बीजेपी का अजेंडा एक ही है और वह भी संविधान के दायरे में शांतिपूर्ण तरीके से राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं। वहीं इससे पहले अखिलेश ने सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गठबंधन की ताकत और इसकी सभाओं में लोगों के उत्साह को देख कर पीएम नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी घबराहट के कारण ही पीएम मोदी ने अयोध्या की अपनी चुनावी जनसभा में पहले लोहिया और आंबेडकर का नाम लेकर भाषण शुरू किया।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा ने अयोध्या के नाम पर लोगो को छला है और अगर गठबंधन की सरकार बनी तो अयोध्या को सही मायने में विश्वस्तरीय नगरी के रूप में विकसित करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसपी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के भजन स्थल की योजना शुरू की थी जिसे बीजेपी ने बंद करा दिया।
No comments found. Be a first comment here!