नई दिल्ली, 02 मार्च, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में G-20 के विदेश मंत्रियों की हो रही बैठक में आज भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री किन गैंग से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने मौजूदा चुनौतियों को दूर करने पर बातचीत की। इसके अलावा सीमा क्षेत्र के आसपास शांति पर चर्चा की गई।
एस. जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा, आज दोपहर G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर चीनी विदेश मंत्री किन गैंग से मुलाकात की। हमारी चर्चा द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और चुनौतियों पर केंद्रित थी। हमने G-20 एजेंडे के बारे में भी बात की।
वहीं विदेश मामलों के एक्सपर्ट लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चल रहे विवाद के बीच बैठक को काफी अहम मान रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!