लखनऊ, 14 जुलाई, (वीएनआई)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास उन्होंने किया था, लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी भाजपा हमारे कामों का फीता काट कर खुद को श्रेय ले रही है। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय उत्तरप्रदेश दौरे के दौरान आज आजमगढ़ में हैं। इस दौरान वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे।
अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे समाजवादी सरकार की योजना है। इसका नाम समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे था, लेकिन भाजपा ने इसमें से समाजवादी शब्द हटा दिया। जो कभी गाजीपुर नहीं गए, वो आज एक्सप्रेसवे पर ज्ञान दे रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार ने जमीन अधिग्रहण किया था। जिस एक्सप्रेस वे का प्रधानमंत्री मोदी शिलान्यास करने जा रहे हैं, मैं उसका शिलान्यास पहले ही कर चुका हूं। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा से अमेरिका की सड़कों का उदाहरण दिया, एक्सप्रेस वे मेरी ही अवधारणा है। यूपी के किसी कोने से लखनऊ पहुंचने में पांच घंटे लगे। हमारी सरकार ने सबसे कम समय में आगरा एक्सप्रेस-वे बनाया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि टेक्निकल स्पेसिफिकेशन कमजोर किया गया है। एक्सप्रेस वे की दूरी भी कम कर दी गई।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने जिस भी काम को करना चाहा केंद्र सरकार ने हमेशा हमारे कामों में टांग अड़ाने का काम किया है। अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार में एक्सप्रेस वे में बनारस शामिल था लेकिन प्रधानमंत्री को तो पता ही नहीं चला कि मुख्यमंत्री योगी ने बनारस को ही काट दिया। अखिलेश ने केंद्र सरकार पर सवालिया निशान लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सर्विस लेन नहीं है। इतना ही नहीं आठ लेन को छह लेन कर दिया है। अखिलेश ने कहा कि सस्ता बनाने के चक्कर में धोखा दे रहे हैं। भाजपा हमारे कामों को अपना बता कर खुश है। बीजेपी बहुत खुश हैं कि हमारी सड़क पर शिलान्यास कर रही है, शिलान्यास का शिलान्यास, उद्घाटन का उद्घाटन कर रही है। इतना ही नहीं सपा सरकार ने नोएडा में मेट्रो बनाई और भाजपा ने हमारी मेट्रो में कोरिया के राष्ट्रपति को बैठाया। भाजपा मे उत्तर प्रदेश में कोई काम नहीं किया है। अखिलेश ने केंद्र सरकार पर सवालियां निशान लगाते हुए कहा कि भाजपा बताए कि गोरखपुर में एम्स कहां हैं? एक्सप्रेस-वे से बनारस क्यों काटा गया? मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री पूछे क्यों बनारस काटा गया।
No comments found. Be a first comment here!