लखनऊ, 29 दिसंबर, (वीएनआई) देशभर में एनआरसी को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वह नैशनल पॉपुलेशन रजिस्टर में अपना पंजीकरण नहीं कराएंगे।
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, आजकल ब्रेकिंग न्यूज चल रही है चश्मा। नौजवान आज सब समझ रहे हैं। समाजवादी मुकदमे से नहीं डरते। जब सीएम अपने मुकदमे वापस ले रहे हैं, तब मुकदमे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनते ही नौजवानों के ऊपर लादे गए मुदकमे हम वापस लेंगे। उन्होंनेआरोप लगाया कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी कुर्सी बचाने के लिए अन्याय कर रहे हैं। सारी सीसीटीवी फुटेज और विडियो मौजूद हैं। सरकार बनने पर हम जांच करेंगे और जो दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई करेंगे।
अखिलेश ने आगे कहा, 'हम संविधान बचाना चाहते हैं लेकिन जिनसे मुकाबला है वे संविधान को कुछ नहीं समझते। नौजवानों को रोजगार चाहिए या एनपीआर?' उन्होंने कहा, 'बीजेपी के लोग तय नहीं करेंगे कि हम नागरिक हैं या नहीं। महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में रास्ता दिखाया था। उन्होंने कुछ कार्ड जला दिए थे। यहां हम पहले होंगे जो एनपीआर का फॉर्म नहीं भरेंगे, मैं कोई फॉर्म नहीं भरने जा रहा।
No comments found. Be a first comment here!