नई दिल्ली, 07 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार बिगड़ रहे हालात को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी के सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ वर्चुअल बैठक कर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक में प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश का सिस्टम फेल नहीं हुआ है, बल्कि मोदी सरकार फेल हुई है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर काफी मजबूत संसाधन मौजूद हैं, लेकिन मोदी सरकार उन संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल करने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने आगे कहा कोरोना वायरस पर नियंत्रण को लेकर केंद्र सरकार को विपक्ष की तरफ से जो भी उपाय सुझाए गए, उन सभी को अनसुना किया गया। सरकार ने विपक्ष के सुझावों को ना माना और ना ही उनपर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। यह सरकार और हमारे बीच की लड़ाई नहीं है, बल्कि कोरोना वायरस और हम सबके बीच की लड़ाई है। इसलिए, सरकार को कोरोना के हालात पर तुरंत स्थाई समिति की बैठक बुलानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कोरोना से बिगड़े हालात को अभी भी सुधारा जा सकता है। इस संकट से निपटने के लिए एक सक्षम, शांत और दूरदर्शी नेतृत्व की जरूरत है, लेकिन मोदी सरकार की उदासीनता और अयोग्यता के कारण हमारा राष्ट्र डूब रहा है। यह वो वक्त है, जब हमें अपने देशवासियों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। मोदी सरकार ने वैक्सीन को लेकर भी एक गलत नीति अपनाई।