अखिलेश यादव ने कहा पेपर लीक सरकार गलत हाथों में चले जाने का नतीजा

By Shobhna Jain | Posted on 29th Mar 2018 | राजनीति
altimg

लखनऊ, 29 मार्च (वीएनआई)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के पेपर लीक होने के मामले में ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनावों की तारीख और परीक्षाओं के पेपर्स लीक होना सरकार व व्यवस्था के गलत हाथों में चले जाने का नतीजा है।

अखिलेश यादव ने अपने व्यक्तिगत ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, चुनाव की तारीख, संवेदनशील सूचनाएं व डेटा और लगातार लीक होते विभिन्न परीक्षाओं के पेपर्स दरअसल सरकार व व्यवस्था के गलत हाथों में चले जाने का परिणाम है। दुबारा इम्तिहान देकर दूसरों की गलती की सजा देश के बच्चे व युवा क्यों भुगतें और इसकी क्या गारंटी है कि पेपर फिर से लीक नहीं होगा?

हाल ही में सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं के अर्थशास्त्र और 10वीं के गणित विषय का पेपर परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे। इससे पहले कर्नाटक चुनाव की तारीख चुनाव आयोग से पहले भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्वीट के जरिए बता दी थी। मामला तूल पकड़ने पर ट्वीट को डिलिट कर दिया था। मालवीय ने यह जताने का प्रयास किया कि भाजपा को चुनाव आयोग के अंदर की हर बात पता रहती है, इसलिए चुनावों में होगा वही, जो भाजपा चाहेगी। इस तरह चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर उठे सवालों को बल मिला है। 

पेपर लीक से देश के सबसे भरोसेमंद संस्थान सीबीएसई भी भरोसा खो चुका है। आरबीआई और सीबीआई की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठते रहे हैं। इन दोनों मामलों को लेकर विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी केंद्र सरकार पर चौतरफा हमले रहे हैं। विपक्ष कह रहा है कि अभी तो शुरुआत है, अगर भारत पूरी तरह 'न्यू इंडिया' बन जाएगा, तो क्या होगा इसकी कल्पना की जा सकती है। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 26th Apr 2022

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india