नई दिल्ली, 30 मार्च, (वीएनआई) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे बदलाव के बीच आज एक बार फिर से पेट्रोल के दाम बढे है। पेट्रोल में 4 से 5 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि डीजल की कीमतों में 8 पैसे की कमी दर्ज की गई है।
दिल्ली में पेट्रोल 5 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 72.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 4 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 5 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 78.48 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। चेन्नई में 5 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 75.67 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं दिल्ली में डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 66.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल 8 पैसे की कटौती के साथ 68.00 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल 8 पैसे की कटौती 69.36 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 69.97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद स्थानीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में जारी स्थिरता का सिलसिला आज टूट गया।
No comments found. Be a first comment here!