लखनऊ, 13 मई, (वीएनआई) एक रिपोर्ट में मायावती के एक बार फिर भाजपा के साथ जाने को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनके गठबंधन का कोई भी साथी बीजेपी के साथ नहीं जाएगा।
उतरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जब आज चुनाव के बाद मायावती के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस बारे में साफ जवाब देने से बचने की कोशिश की। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि 23 मई के बाद इसका फैसला गठबंधन मिलकर करेगा। उन्होंने यह जरूर जोड़ा कि प्रधानमंत्री नया हो और यूपी से हो तो उनसे ज्यादा खुश कौन होगा। लेकिन, जब उनसे कहा गया कि मोदी और राहुल भी तो यूपी से ही चुनाव लड़ रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि सबको पता है कि वे किसका समर्थन करेंगे। वहीं जब अखिलेश यादव से मायावती के बीजेपी के साथ जाने को लेकर जारी कयासों पर सीधा सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इन अटकलों को साफ तौर पर खारिज करते हुए बसपा सुप्रीमो को लेकर यहां तक दावा कर दिया कि उनके गठबंधन का कोई भी साथी बीजेपी के साथ नहीं जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!