बीजिंग, 18 जुलाई (वीएनआई)। चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों और जी20 समूह से संबंधित आर्थिक मुद्दों पर बात की गई।
चीन के उपप्रधानमंत्री वांग यांग ने बीते रविवार को अमेरिका के वित्त मंत्रा जैकब ल्यू से फोन पर इस सम्बन्ध में बातचीत की। इस वर्ष सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन चीन के हांग्झू में होने जा रहा है। यह पहली बार है जब चीन जी20 का आयोजन करेगा।