हैदराबाद, 27 अक्टूबर, (वीएनआई) गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस अपने साथ आने वाली पार्टियों को धोखा जरूर देती है, ऐसे में गठबंधन करने वाली पार्टियों को बाद में मी टू कैंपेन ना चलाना पड़े।
हैदराबाद में 'अटल युवा महाधिवेशन' में भाजयुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, विपक्ष दल एक जगह इकट्ठा हो रहे हैं, वो जितना बड़ा गठबंधन चाहे बना सकते हैं। हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन मैं सभी विपक्षी दलों को याद दिलाना चाहता हूं कि जो भी कांग्रेस के साथ गया, उसको मिटने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक पाई। बाद में कहीं ऐसे हालात ना हो जाएं कि सारी विपक्षी पार्टियां गठबंधन कर लें और बाद में बाद में कांग्रेस से धोखा खा जाएं और मीटू कैंपेन चलाने के लिए मजबूर हो जाएं।' राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि विपक्षी दल इकट्ठा हो रहे हैं लेकिन किसी मुद्दे पर इकट्ठा नहीं हो रहे हैं, सबका बस एक ही एजेंडा है, मोदी रोको। राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में बीते साढ़े चार साल में कापी बदलाव हुए हैं। जो काम हुए और योजनाएं चलाईं जा रही हैं, उनका असर आज जमीन पर दिख रहा है। राजनाथ ने कहा कि काम होता रहे और देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहे, इसके लिए जरूरी है कि 2019 में एक बार फिर से भाजपा की सरकार केंद्र में आए।
No comments found. Be a first comment here!