रंगून, 06 नवंबर, (वीएनआई) म्यांमार की सत्तारूढ़ पार्टी ने राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और राज्य की संसदों की 1,171 में से 13 सीटों को भरने के लिए हुए उपचुनावों में सात सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।
गौरतलब है म्यांमार में मौत या इस्तीफे के बाद खाली हुई इन 13 सीटों में से सात पर सू ची की पार्टी नैशनल लीग फॉर डेमोक्रैसी ने जीत हासिल की है। 13 सीटों के लिए हुए चुनाव के शुरुआती परिणामों में सामने आया कि पार्टी ने छह सीटें जीतीं, लेकिन पश्चिमी चिन राज्य में निचले सदन के लिए डाले गए मतों की गिनती पूरी होने पर उसने सातवीं सीट भी हासिल कर ली। गौरतलब है 2015 के आम चुनाव में आंग सान सू ची की पार्टी दशकों से चल रहे सैन्य शासन को उखाड़कर सत्ता में आई थी।
No comments found. Be a first comment here!