नई दिल्ली, 05 फरवरी, (वीएनआई) संसद के जारी बजट सत्र में राज्य सभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के लिए लगातार काम कर रही है।
कृषि मंत्री तोमर ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि हमने किसान संगठनों के साथ 12 बार बातचीत की और उनसे पूछा कि वो क्या बदलाव चाहते हैं। हम संशोधन के लिए तैयार हैं। मैं यहां ये भी साफ कर दूं कि हमारी सरकार कानूनों में बदलाव को तैयार है, तो इसका ये मतलब नहीं है कि कृषि कानूनों में कुछ कमी है। सच्चाई ये है कि कानूनों को लेकर एक राज्य के लोगों को गलत जानकारी है। वहीं भाषण के दौरान कांग्रेस सदस्यों द्वारा टोके जाने पर उन्होंने कहा कि हमें मत बताइए दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है। खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है, भाजपा खून से खेती नहीं करती।
उन्होंने आगे ने कहा कि मैं प्रतिपक्ष का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने किसान आंदोलन पर चिंता की और आंदोलन के लिए सरकार को कोसने में भी कंजूसी नहीं की। तोमर ने कहा कि कृषि कानूनों को काले कानून कहा जा रहा है। मैं किसान यूनियनों से दो महीने तक पूछ रहा हूं कि इन कानूनों में काला क्या है। उन्होंने आगे कहा, कई बार विपक्ष की तरफ से ये बात सामने आती है कि आप कहते हैं कि सब मोदी की सरकार ने किया है पिछली सरकारों ने तो कुछ भी नहीं किया। मैं इस मामले में ये कहना चाहता हूं कि इस प्रकार का आरोप लगाना उचित नहीं है।