वियना, 18 मई (वीएनआई) ऑस्ट्रिया की राजकुमारी मारिया सिंह मारिया गलिट्जाइन का 31 साल की उम्र में निधन हो गया है. मारिया की मृत्यु अमरीका, ह्यूस्टन में दिल का दौरा पड़ने से हुई. मारिया की शादी भारतीय मूल के शेफ ऋषि रूप सिंह से हुई थी.इसके बाद उनका नाम बदलकर मारिया सिंह हो गया था. मारिया और ऋषि दो साल के बेटे मैक्सिम के माता-पिता थे.
मारिया ने अप्रैल 2017 में ऋषि से शादी की. ऋषि एक मशहूर शेफ हैं और ह्यूस्टन के होटल में एग्जिक्यूटिव शेफ हैं. गत11 मई को मारिया अपना 32वां जन्म दिन मनाने वाली थी, लेकिन इस से एक सप्ताह पहले उन की मौत हो गई. 11 मई 1988 मारिया का जन्म लक्जमबर्ग में हुआ था, लेकिन सन् 1993 में पांच साल की उम्र में वह रूस चली गईं.मारिया है.बसर्ग वंश की उत्तराधिकारी थीं.मारिया, ऑस्ट्रिया के राजा चार्ल्स प्रथम के वंश से आती हैं जो कि ऑस्ट्रिया और हंगरी की राजगद्दी के आखिरी उत्तराधिकारी थे। चार्ल्स प्रथम को फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के बाद देश निकाला दे दिया गया था. पेशे से इंटीरियर डिजाइन मारिया अमेरिका के ह्यूस्टन में अपने परिवार के साथ रहती थी. मारिया को अपने दो साल के बेटे मैक्सिम से बहुत प्यार था और वह उसे अक्सर 'आंखों का तारा' कहती थीं. अमेरिका में महाराजा कार्ल लीग की प्रतिनिधि सुजैन पीयरसन ने कहा, 'बड़े दुख के साथ इस खबर की पुष्टि करनी पड़ रही है कि राजकुमारी मरिया गलिट्जाइन का अचानक निधन हो गया है।' चार मई को मारिया का आकस्मिक निधन हुआ और आठ माई को फॉरेस्ट पार्क वेस्टहाइमर सेमेट्री में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
ग्रेजुएशन के बाद मारिया ने बेल्जियम के आर्ड एंड डिजाइन कॉलेस से आगे की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वह अमेरिका आ गईं और शिकागो, इलिनियॉस जैसी जगहों पर रहीं. कुछ समय पूर्व उनकी बहन राजकुमारी तातियाना ने एक अखबार को बताया था कि उनका पालन पोषण शाही तरीके से नहीं हुआ है. तातियाना ने कहा था, 'हमारी जिंदगी पूरी तरह से साधारण है, हां जब कभी शाही शादियों में उन्हें निमंत्रित किया जाता तो अहसास होता कि हम राजकुमारी हैं क्योंकि उस पर नाम के आगे प्रिंसेज लिखा होता था।'
No comments found. Be a first comment here!