नई दिल्ली, 11 मई, (वीएनआई) बॉलीवुड अभिनेता और गायक अरुण बक्शी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली।
बक्शी ने पार्टी की सदस्यता लेने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद प्रभावित होकर वो भाजपा में शामिल आए हैं। मोदी ने प्रधानमंत्री रहते हुए बहुत काम किए हैं और उनको एक बार फिर से वो पीएम के तौर पर देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि अटल बिहारी के बाद मोदी को उन्होंने इतना काम करते हुए देखा है, उन्हें देखकर ही वो भी देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। गौरतलब है अरुण बक्शी करीब 100 हिन्दी फिल्मों के अलावा, पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं। इसके अलावा वो पार्श्वगायक के तौर पर भी जाने जाते हैं। उन्होंने 250 से ज्यादा गाने गाए हैं। अरुण तीन दशकों से ज्यादा समय से फिल्म और गायन से जुड़े हैं।
No comments found. Be a first comment here!