नई दिल्ली, 04 अक्टूबर, (वीएनआई) बच्चो की शिक्षा पर लगातार काम रही संस्था जनशरणं की शाखा बदरपुर ने गाँधी जयंती की 150 वीं वर्षगांठ पर के उपलक्ष में बीते गुरुवार 3 अक्टूबर को प्लास्टिक का उपयोग न करने को लेकर दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के सहयोग से मोलारबन्द एक्सटेंशन में "नो सिंगल यूज प्लास्टिक कार्यक्रम" के तहत "स्वच्छता पदयात्रा" का आयोजन किया।
जनशरणं संस्था ने आज प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्छता अभियान के तहत गाँधी जयंती पर इस बार सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के संकल्प को लेकर बदरपुर शाखा के बच्चो और दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी (चांदनी चौक) की टीम के सहयोग से तेजपुर पहाड़ी, जैतपुर रोड़, मोलारबन्द एक्सटेंशन में बीते गुरुवार को "स्वच्छता पदयात्रा" का आयोजन किया। जिसमे संस्था के 150 सदस्य, जिसमे बच्चे, महिलाये और वालंटियर्स शामिल हुए। इन सभी लोगो ने बैनर और तख्तियों पर स्वच्छता का सन्देश लिखकर लोगो में जागरूकता का सन्देश फैलाया। इसके साथ ही जनशरणम ने रैली के माध्यम से लोगो के बीच "प्लास्टिक हटाओ, स्वच्छता लाओ, स्वास्थ बचाओ" का सन्देश पहुंचाया।
इस स्वच्छता रैली में पलक कालिया जी (स्वच्छ भारत मिशन, गाजियाबाद नगर निगम) मुख्य अतिथि और कृति सोनी जी (असिस्टेंट लाइब्रेरी इनफार्मेशन ऑफिसर, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी) अतिथि के रूप में शामिल होकर इस स्वच्छता अभियान को सफर बनाया। इनके आलावा इस कार्यक्रम में वीरपाल सिंह जी, कुलदीप सिंह जी भी गरिमामय उपस्थिति रही। ज्ञात हो कि महात्मा गाँधी जी ने भारत को एक निर्मल और स्वच्छ देश बनाने का सपना देखा था। उन्होंने कहा था कि स्वच्छता स्वतंत्रता से भी ज्यादा जरूरी है क्योंकि स्वच्छता ही स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन का एक अनिवार्य भाग है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जिसे हर किसी को स्वस्थ जीवन में अपनाना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!