नई दिल्ली, 23 अगस्त, (वीएनआई) बिहार की मोकामा सीट से विधायक अनंत सिंह ने आज दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
गौरतलब है निर्दलीय विधायक अनंत सिंह 17 अगस्त से फरार थे। वहीँ अनंत सिंह के गांव नदवा में उनके घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद यूएपीए एक्ट के तहत उन पर बाढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया था। वहीँ अनंत सिंह ने बीते गुरुवार देर शाम को भी एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह पुलिस के सामने नहीं बल्कि अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे। उन्होंने आगे कहा है कि राज्य की सत्ताधारी जदयू के सांसद ललन सिंह, मंत्री नीरज कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने मेरे खिलाफ साजिश रचकर एक रिश्तेदार के माध्यम से हथियार रखवाए और उनको फंसाया।
No comments found. Be a first comment here!