इस्लामाबाद, 08 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने के भारत की मोदी सरकार के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने स्थायी रूप से समझौता एक्सप्रेस रोक दी है।
पाकिस्तान के रेल मंत्री ने फैसले की जानकारी देते हुए बताया, 'रेल मंत्रालय की ओर से लिए गए फैसले में समझौता एक्सप्रेस सेवाओं को स्थायी रूप से रोक दिया गया है। यह सप्ताह में दो बार संचालित होती थी। जिन लोगों ने पहले से ही अपने टिकट खरीदे थे, वे अपना पैसा लाहौर डीएस कार्यालय से वापस ले सकते हैं।
गौरतलब है भारत के फैसले से पाकिस्तान की इमरान खान सरकार परेशान होकर इस फैसले के खिलाफ लगातार कई कदम भी उठाए जा रही हैं। इसी कोशिश के मद्देनजर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने समझौता एक्सप्रेस सेवाएं स्थायी रूप से सस्पेंड करने का फैसला लिया है। इससे पहले बीते बुधवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपना एयरस्पेस बंद करने का ऐलान किया।
No comments found. Be a first comment here!