अमृतसर, 19 नवंबर, (वीएनआई) अमृतसर में बीते रविवार को निरंकारी सत्संग पर हुए हमले पर आम आदमी पार्टी नेता एचएस फुल्का ने विवादित बयान देते हुए कहा कि इस हमले के पीछे सेनाध्यक्ष का हाथ भी हो सकता है।
गौरतलब है रविवार को अमृतसर के निरंकारी सत्संग पर हुए ग्रेनेड अटैक से पूरा पंजाब दहशत में आ गया है, जहां राज्य हाई अलर्ट पर है वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ वकील और आम आदमी पार्टी नेता एचएस फुल्का ने इस मसले पर विवादित बयान देते हुए कहा कि इस हमले के पीछे सेना और सेनाध्यक्ष का हाथ भी हो सकता है।
एचएस फुल्का ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले की पूरी जांच की जानी चाहिए, जांच से पहले किसी पर दोष मढ़ना ठीक नहीं है।फुल्का ने मोर धमाके का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में पहले कहा गया था कि इसमें खालिस्तान का हाथ है लेकिन बाद में सामने आया कि इसके पीछे राम रहीम डेरे का हाथ था,इस वक्त देश में चुनाव का समय है और चुनावों के समय ऐसी घटनाएं कराई जाती है, पहले भी सरकारें ऐसा करती रही हैं, जिससे कि माहौल खराब हो, वैसे भी कुछ लोग कह रहे हैं कि इस वक्त पंजाब का माहौल खराब है। फुल्का ने आगे कहा कि मैं ये इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भारतीय सेना के प्रमुख बिपिन रावत ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि पंजाब में माहौल खराब हो रहा है, हो सकता है कि सेनाध्यक्ष ने ही यह धमाका करवाया ताकि उनका बयान सही साबित हो जाए, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!