नई दिल्ली, 11 फरवरी, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर तमाम मुद्दों पर बातचीत हो चुकी है और इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है।
गौरतलब है लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अलग-अलग राज्यों में सहयोगी तलाश रहे हैं। एक तरफ जहाँ हरियाणा में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन हुआ, वहीं एक और गठबंधन अस्तित्व में आता दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार हरियाणा में आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने इस गठबंधन के संकेत दिए हैं। जेजेपी और आप ने हाल ही में साथ मिलकर जींद उपचुनाव लड़ा। दोनों पार्टियों के अगले चुनाव एक साथ लड़ने और राज्य में सरकार बनाने की संभावना प्रबल है। उन्होंने जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला की तारीफ की।
No comments found. Be a first comment here!