्मुबंई.बेंकॉक,16 मई (वीएनआई) इन भारतीयों ने एक जुनून के चलते साईकिल चलाकर नाप दी मुंबई से बैंकॉक की दूरी - पार किये 3 देश, 7 राज्य और लगभग 6000 किलोमीटर की दूरी
दरअसल ये युवा मुंबई से बैंकॉक जाना चाहते थे लेकिन उन्होंने खुद से ही साईकिल को चुनकर इस यात्रा को हैरतअंगेज बना दिया।
इसी जुनून के चलते इन्होने प्रतिदिन लगातार 170 किलोमीटर रोज साईकिल चलाई, दिन रार सर्दी गर्मी बारिश जंगल किसी की परवाह नही की और इसी जूनून के चलते साईकिल सवाए प्रशांत व विजय ्पहुंच गये मुंबई से बैंकॉक अपनी साईकिल से।
ये जानना दिलचस्प है कि दोनो आराम ्की अपना जीवन जी रहे थे और ऐसा नहीं है कि उनके पास फ्लाइट के पैसे नहीं थे लेकिन अपने कम्फर्ट ज़ोन से निकलने की चाहत ने उन्हें इस कठिन काम को करने की प्रेरणा दी और उन्होंने ऐसा किया भी।
प्रशांत की पत्नी ने इस पूरे सफर की डॉक्यूमेंट्री बनायी। एक सिनेमेटोग्राफर भी साथ थे जिन्होंने इस सफर को अपने कैमरे में कैद किया। यात्रा में कहीं कोई दिक्कत न हो इसलिए एक पोषण से सम्बंधित विशेषज्ञ भी साथ था जो समय समय पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेता रहता था।
परिवार वालों की शुभकामनाओं के बीच यह यात्रा 20 फरवरी 2017 को मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया से शुरू हुई और 22 अप्रैल 2017 को बैंकॉक में वात अरुण पर ख़त्म हुई। इस यात्रा के लिए वैसे तो 60 दिनों का लक्ष्य रखा गया था लेकिन रास्ते में आयीं कुछ दिक्क़तों के कारण 2 दिन अधिक लग गए। इस दौरान उन्होंने लगभग 170 किलोमीटर का सफर प्रतिदिन करते हुए 7 राज्यों और 3 देशों को पार किया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने मौसमी परिस्थितियों और तापमान के जबर्दस्त अंतर के साथ असंम और ओडिशा के भयंकर तूफान की मार को भी झेला।
मुंबई से बैंकॉक के सड़क मार्ग का पहले से पता नहीं था, इसलिए वे न सिर्फ अज्ञात क्षेत्रों में जा रहे थे बल्कि एक नया रास्ता भी बना रहे थे। वे अपनी इस यात्रा को 60 दिनों का आश्चर्य कहते हैं - और शायद यह सही भी है।