नई दिल्ली, 23 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए ऐलान करते हुए कहा कि वह अपने किसी विधायक या मंत्री को लोकसभा चुनाव में नहीं उतारेगी।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पार्टी इस लोकसभा चुनाव में अपने किसी सिटिंग एमएलए और मंत्री को टिकट नहीं देगी। उन्होंने कहा हालांकि सभी लोग इच्छुक हैं लेकिन हम उन्हें टिकट नहीं देंगे। उन्होंने ये भी कहा की चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ही दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लिए आप के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि फिलहाल हम लोग महाराष्ट्र की किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि अगर हमे लगा कि ऐसा करने से बीजेपी को हराने में मदद मिलेगी तो हम कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!