अंकारा 2 नवंबर (वीएनआई) तुर्की की सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी(एकेपी) ने संसदीय चुनावों में तकरीबन 50 प्रतिशत वोट हासिल करके जीत ्प्राप्त की है इस जीत को उम्मीद से ज़्यादा बड़ी जीत माना जा रहा है.रविवार को तुर्की में संसद की 550 सीटों के लिए मतदान हुआ था
मतों की गिनती का काम लगभग पूरा हो गया है,प्राप्त जानकारी एकेपी ने 49.4 फीसदी वोट हासिल किए हैं.मुख्य विपक्षी दल सीएचपी को 25.4 फीसदी वोट मिले हैं.
प्रधानमंत्री अहमद दावुतोगलु ने चुनाव के नतीजों को, ''लोकतंत्र और हमारे लोगों की जीत’’ कहा है.
गौरतलब है कि तुर्की में पांच महीनों में दूसरी बार चुनाव हुए हैं, तुर्की में इसी साल जून में हुए आम चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत
नहीं मिला था और सरकार बनाने के लिए गठबंधन की कोशिश भी असफल रही थीं. उस समय हुए चुनाव के बाद गठबंधन सरकार बनाने में नाकाम होने के बाद राष्ट्रपति एर्दोआन ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी को बहुमत मिला तो स्थिर सरकार बनाएंगे.्जून मे पहली बार राष्ट्रपति का चुनाव सीधे जनता के द्वारा किया गया ्था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एकेपी पार्टी अकेले ही सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है.पांच महीने में ही दूसरी बार चुनाव करा कर एकेपी ने बड़ा दांव खेला था लेकिन फैसला उसके हक़ में रहा.
उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में गठबंधन को नकारने वाली धुर दक्षिणपंथी पार्टी एमएचपी को लोगों ने पूरी तरह नकार दिया है.उसे केवल 11.9 प्रतिशत मत मिले है
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिनें कुर्द चरमपंथियों के हमले और इस्लामिक इस्टेट के बढ़ते खतरे को ध्यान में रख कर राष्ट्रपति एर्दोआन ने जनता से उन्हें वोट देने की अपील की थी ताकि वो शांति बहाल कर सकें
550 सीट की संसद मे एकेपी को 316 सीट् प्राप्त हो रही हैं जबकि अकेले सरकार बनाने ्के लिये 276 सीट की आवश्यकता है